जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूँगा लिरिक्स Jaha Le Chaloge Wahi Main Chalunga Lyrics, Raam Bhajan by Pujya Rajan Ji Maharaj (Shri Ram Bhajan)
जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूँगा,
जहाँ नाथ रख लोगे, वहीं मैं रहूँगा,
जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूँगा,
जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूंगा।
यह जीवन समर्पित चरण में तुम्हारे,
तुम्ही मेरे सर्वस्व तुम्हीं प्राण प्यारे,
तुम्हे छोड़ कर ना, मैं किससे कहूँगा,
जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूँगा,
जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूंगा।
ना कोई उलाहना, ना कोई अर्जी,
कर लो करालो, तुम्हारी जो मर्जी,
कहना भी होगा तो तुम्ही से कहूँगा,
जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूंगा।
दयानाथ दयनीय मेरी अवस्था,
तुम्हारे ही हाथ सारी व्यवस्था,
कहोगे नाथ भी, ख़ुशी से कहूँगा,
जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूँगा,
जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूंगा।
तुम्हारे ही दिन हैं, तुम्हारी रातें,
कृपानाथ सब हैं, तुम्हारी कृपा से,
नारायण प्रभु प्रेम, मैं पावन रहूँगा,
जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूँगा,
जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूंगा।
जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूँगा,
जहाँ नाथ रख लोगे, वहीं मैं रहूँगा,
जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूंगा।
जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूँगा – Jaha Le Chaloge Wahi Mai Chalunga Bhajan Video by Rajan Jee
जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूँगा लिरिक्स Jaha Le Chaloge Wahi Main Chalunga Lyrics, Raam Bhajan by Pujya Rajan Ji Maharaj (Shri Ram Bhajan) के बारे में सबंधित जानकारी।
जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूँगा लिरिक्स Jaha Le Chaloge Wahi Main Chalunga Lyrics, Raam Bhajan by Pujya Rajan Ji Maharaj (Shri Ram Bhajan) के गायक कलाकार (Singer) कौन हैं ?
जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूँगा लिरिक्स Jaha Le Chaloge Wahi Main Chalunga Lyrics, Raam Bhajan by Pujya Rajan Ji Maharaj (Shri Ram Bhajan) के लेखक कौन हैं (Lyricist/Writer) कौन हैं ?
जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूँगा लिरिक्स Jaha Le Chaloge Wahi Main Chalunga Lyrics, Raam Bhajan by Pujya Rajan Ji Maharaj (Shri Ram Bhajan) किस फिल्मी गाने (गीत) की तर्ज़ पर आधारित है ?
जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूँगा लिरिक्स Jaha Le Chaloge Wahi Main Chalunga Lyrics, Raam Bhajan by Pujya Rajan Ji Maharaj (Shri Ram Bhajan) से सबंधित अन्य जानकारियाँ बताइये?
जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूँगा लिरिक्स Jaha Le Chaloge Wahi Main Chalunga Lyrics, Raam Bhajan by Pujya Rajan Ji Maharaj (Shri Ram Bhajan) से सबंधित समस्त ज्ञात जानकारियां निचे दी गई हैं । श्री राम कथा भजन, सुन्दर कांड, रामकथा सुनने के लिए सब्सक्राइब करे हमारे यूट्यूब चैनल पर और नयी वीडियो की जानकारी के लिए क्लिक करे नोटिफिकेशन बेल आइकॉन पर
➤ पूज्य राजन जुड़े रहने के लिए यहाँ क्लिक करे :- https://goo.gl/yiCTNyयहाँ आपको श्रीराम कथा, सुन्दरकाण्ड, सम्पूर्ण रामायण, श्री राम भजन, सोहर गीत, भक्तिमय भजन, भजन कीर्तन, कथा, राम भजन, लाइव प्रवचन कथा, और पूज्य राजन जी द्वारा बताये गये संपूर्ण रामायण (श्री राम कथा ) की जानकारी को प्राप्त कर सकते है पूज्य श्री राजन महाराज से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप हमसे नीचे दिए हुए संपर्क सूत्रों पर संपर्क करें। +919831877060
+919038822776
+917980953331 LIVE – Shri Ram Katha by Pujya Rajan Jee on Astha Bhajan Channel
आस्था भजन चैनल पर आप नित्य पूज्य राजन जी की कथाओं को श्रवण कर सकते हैं।
कथा प्रसारण का समय है नित्य प्रातः काल 9:00 बजे से लेकर 9:20 तक
Post a Comment
Post a Comment