दिल खो गया बांके बिहारी श्री वृन्दावन में लिरिक्स Dil Kho Gaya Banke Bihari Lyrics, Krishna Bhajan Dil Kho Gaya Banke Bihari Shri Vrindawan Me Bhajan by Chitra Vichitra
भव सागर में चलता फिरता,
गिरता पड़ता, थक हारा हूँ मैं,
भली भाँती सभी फल चाख चुका,
प्रभु चाहता हूँ इससे छुटकारा हूँ मैं,
सब और से होके निराश प्रभु,
तकता अब तेरा सहारा हूँ मैं,
प्रभु मारो या तारो, करो कुछ भी,
सब भाँती सदैव तुम्हारा हूँ मैं,
सब भाँती सदैव तुम्हारा हूँ मैं।
दिल खो गया, दिल खो गया,
दिल खो गया, दिल खो गया,
बांके बिहारी, श्री वृन्दावन में,
हाय मेरा दिल खो गया,
बांके बिहारी, श्री वृन्दावन में,
हाय मेरा दिल खो गया।
दिल खो गया, दिल खो गया,
दिल खो गया, दिल खो गया,
यहाँ यमुना किनारा है,
श्री निधिवन प्यारा है,
कण कण में बिहारी जी,
यहाँ तेरा नजारा है,
दिल खो गया, दिल खो गया,
दिल खो गया, दिल खो गया,
बांके बिहारी, श्री वृन्दावन में,
हाय मेरा दिल खो गया।
ये ना पूछो की वो होंगे की नहीं होंगे,
बल्कि ये पूछो, वो कहाँ कहाँ नहीं होंगे,
आज भी बांके बिहारी की,
महफ़िल सजी है यहाँ,
मेरा यकीं है, वो यहीं कहीं होंगे,
यहीं कहीं होंगे. ….
होता नित रास यहाँ,
संतो का वास यहाँ,
सदा भाव और भक्ति का,
होता अहसास यहाँ,
दिल खो गया, दिल खो गया,
दिल खो गया, दिल खो गया,
बांके बिहारी, श्री वृन्दावन में,
हाय मेरा दिल खो गया।
देखा जब से तुमको,
मैं हो गया दीवाना,
नहीं होश रहा कोई,
हुआ खुद से बेग़ाना,
दिल खो गया, दिल खो गया,
दिल खो गया, दिल खो गया,
बांके बिहारी, श्री वृन्दावन में,
हाय मेरा दिल खो गया।
कहे चित्र विचित्र प्यारे,
कभी दिल से ना बिसराना,
पागल बस तेरा है,
हर जन्म में अपनाना,
दिल खो गया, दिल खो गया,
दिल खो गया, दिल खो गया,
बांके बिहारी, श्री वृन्दावन में,
हाय मेरा दिल खो गया।
दिल खो गया, दिल खो गया,
दिल खो गया, दिल खो गया,
बाँके बिहारी, श्री वृन्दावन में,
हाय मेरा दिल खो गया,
बाँके बिहारी, श्री वृन्दावन में,
हाय मेरा दिल खो गया।
दिल खो गया, दिल खो गया,
दिल खो गया, दिल खो गया।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
आते ही छा गया ये भजन- दिल खो गया बांके बिहारी श्री वृन्दावन में हाये मेरा दिल खो गया | बृज भाव
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
यह भी देखें You May Also Like
- सावन में झूला झूल रहे राधे संग कुंज बिहारी लिरिक्स Sawan Me Jhula Lyrics
- मीठी मुरली दी तान सुणा ओ वृन्दावन रहण वालिया लिरिक्स Mithi Murali Di Taan Lyrics
- वो पर्दे के पीछे जो पर्दा नशी है मेरा साँवरा लिरिक्स Wo Parde Ke Picche Lyrics
- पावन चरण तुम्हारे ओ मन मोहन चितचोर लिरिक्स Pawan Charan Tumhare Lyrics
- तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे लिरिक्स Tera Kisane Kiya Shringar Sanware Lyrics
- हम हाथ उठाकर कहते हैं हम हो गये राधा लिरिक्स Hum Hath Uthakar Kahate Lyrics
- करुणामयी कृपा कीजिये श्री राधे लिरिक्स Karunamayi Kripa Kijiye Lyrics
- हे करुणा मयी राधे मुझे बस तेरा सहारा है लिरिक्स Hey Karunamayi Radhey Lyrics
- हरि नाम गा लो सहारा मिलेगा लिरिक्स Hari Naam Ga Lo Sahara Milega Lyrics
- साँवरे रंग रसिया मोहन मेरे मन बसिया लिरिक्स Sanware Rang Rasiya Lyrics
Post a Comment
Post a Comment