तेरे एहसान का बदला, चुकाया जा नहीं सकता,
दिया जो आपने मुझकों, भुलाया जा नहीं सकता,
तेरे एहसान का बदला चुकाया जा नहीं सकता लिरिक्स
Tere Ehsan Ka Badala Chukaya Ja Nahi Sakta Lyrics
Krishna Bhajan Lyrics in Hindi
Nisha Dutt Sharma Bhajan Lyrics in Hindi
तेरे एहसान का बदला, चुकाया जा नहीं सकता,
दिया जो आपने मुझकों, भुलाया जा नहीं सकता,
तेरे ऐहसान का बदला चुकाया जा नहीं सकता,
अगर मुझको ना तू मिलता, मेरा मुश्क़िल गुजारा था,
मुझे दुनियाँ ने ठुकराया तेरा ही तो सहारा था,
तू हर पल साथी है मेरे छुपाया जा नहीं सकता,
दिया जो आपने मुझको भुलाया जा नहीं सकता,
तेरे ऐहसान का बदला चुकाया जा नहीं सकता,
मैं दुनियाँ में अकेला था, तेरे दर पर तो मेला था,
मेरी क़िस्मत में ला कर के तेरे दर पर धकेला था,
जो पकड़ा हाथ तुमने है छुड़ाया जा नहीं सकता,
दिया जो आपने मुझको भुलाया जा नहीं सकता,
तेरे ऐहसान का बदला चुकाया जा नहीं सकता,
मेरा तेरा लाल हुँ बाबा बहुत कंगाल हूँ बाबा,
मगर तेरे नाम की दौलत से मैं माला माल हूँ बाबा,
गोविन्द तुम से है क्या रिश्ता बताया जा नहीं सकता,
दिया जो आपने मुझको भुलाया जा नहीं सकता,
तेरे ऐहसान का बदला चुकाया जा नहीं सकता,
Song: Tere Ehsaan Singer: Nisha Dutt Sharma Music: Sonu Sharma Lyricist: Govind Sharma Video: Sumit Sawariya Category: Shyam Bhajan (Hindi Bhajan) Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur Label: Yuki
———————————————————
Post a Comment
Post a Comment