मैंने मोहन को बुलाया है लिरिक्स Maine Mohan Ko Bulaaya Hai Lyrics, Krishna Bhajan by बृज रस अनुरागी पूनम दीदी (Sadhvi Purnima Ji)
मैंने मोहन को बुलाया, है वो आता होगा,
वो आता होगा, वो आता होगा,
मैंने, मोहन, को, बुलाया है, वो आता होगा,
मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा,
तुम भी आना, मेरे घर आज तमाशा होगा,
सामने आओंगे या आज भी परदा होगा।।
तुम भी आना, तुम भी आना,
मेरे घर आज तमाशा होगा।
ना बहकूँगी बहकाने से,
जब समझ प्रेम में डूब गई,
अब क्या होगा समझाने से।
अब पाँव पीछे हटेगा नहीं,
चोट बिरहा की खाने से,
और चमकेगा सोना,
पुनि पुनि अगन तपाने से।
प्रेम बढ़ेगा दिन दिन मेरा,
यूँ तेरे तड़पाने से,
एक बार लगा लो सीने से,
बलिहार हैं अपनाने से।
चाहो जी भर के तड़पालो मुझे,
मुझे काम शाम गुण गाने से,
जग में है बढ़ता प्यार सदा,
पिया के घर पर आ जाने से।
अब तो अपने पास बुला लो,
ना रीझोगे क्या रिझाने से,
कहीं हो जाए अंधेर कोई,
प्यारे इतनी देर लगाने से।
हारों के हारे तुम हो सदा,
अब क्या होगा, इतराने से,
मैं हु सखी वृषभानु लल्ली की,
मेरा नाता है बरसाने से,
मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा,
तुम भी आना, तुम भी आना,
मेरे घर आज तमाशा होगा।
मोहब्बत सर बसर पर्दा,
चले भी आयो प्यारे घरवाले हो,
घरवालों से क्या पर्दा,
हक़ीक़त जिस जगह होती है,
ताबानी बताती है
कोई पर्दे में होता है तो,
चिलमन जगमगाती है,
तुम भी आना, तुम भी आना,
मेरे घर आज तमाशा होगा।
प्यार झूठा ही सही,
दुनिया को दिखाने आजा,
तू किसी गैर से मिलने, के बहाने आजा।
रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आजा,
आ फिर से मुझे छोड़ के जाने के लिए आजा,
तू किसी गैर से मिलने, के बहाने आजा।
काश ऐसा कोई मंज़र होता
मेरे काँधे पे तेरा सर होता
जमा करता जो मै आये हुए संग
सर छुपाने के लिए घर होता
इस बुलंदी पे बहुत तनहा हूँ,
काश मै सब के बराबर होता,
काश मै भगतों के बराबर होता,
उसने उलझा दिया दुनियाँ में मुझे,
वरना एक और कलंदर होता।
तुम भी आना, मेरे घर आज तमाशा होगा,
सामने आओंगे या आज भी परदा होगा।।
तुम भी आना, तुम भी आना,
मेरे घर आज तमाशा होगा।
हर आह तबस्सुम बन जाए,
हर अश्क सितारा हो जाएं,
दुनीयाँ ही बदल जाए अपनी,
गर तेरा इशारा हो जाए,
माना की इश्क की राहों में,
हर कदम पे सो सो झगड़े हैं,
लेकिन ये सब टल जाए,
गर साथ तुम्हारा हो जाए,
ये दामन भिगो कर कहती हैं,
मरने से पहले एक बार,
दीदार तुम्हारा हो जाएं,
प्यार झूठा सही, दुनिया को दिखाने आजा,
तू किसी और से मिलने के बहाने आजा।
गैरों पे करम, अपनों पे सितम,
ए जाने वफ़ा ये जुल्म ना कर।
जो चाहने वाले हैं तेरे,
यूँ उनको सताना ठीक नहीं,
महफ़िल में तमाशा बन जाए,
इस तरहा रुलाना ठीक नहीं,
रहने दे अभी थोड़ा सा भरम,
प्यार झूठा सही, दुनिया को दिखाने आजा,
तू किसी और से मिलने के बहाने आजा।
एक दिन ऐसा अवसर होगा,
मेरा साजन घर पर होगा,
विरहा का यही असर होगा,
प्यारे का प्यार अमर होगा,
मैं हरी चरणों से लिपटूंगा,
वो छाती से मुझे लगाएंगे।
आशा रख पगली आएंगे,
क्यों धीरज खोये जाती है,
हरी आएंगे, हरी आएंगे।
सरसों फूलेगी होली में,
होगा ग़ुलाल हर झोली में,
ग्वालों की अटपटी बोली में,
राधा जूं सखियों से मिलकर,
मोहन को नार बनाएंगे।
आशा रख पगली आएंगे,
घबराए क्यों बावरी,
अरी आवेंगे चित्त चोर,
वो नन्द नंदन बृज चंदन,
वो रसिया नवल किशोर,
नील मणि कुञ्ज बिहारी,
करुणा सिंधु बेग सुनेंगे,
टेर हमारी,
देंगे दर्शन दान,
बैठी रह दीप जलाए,
आते ही होंगे श्याम बावरी,
क्यों घबराएं,
आशा रख पगली आएंगे,
क्यों धीरज खोये जाती है,
हरी आएंगे, हरी आएंगे।
यह भी देखें You May Also Like
- जब तक साँसे चलेंगी मुझको दर पे बुलाना लिरिक्स Jab Tak Sanse Chalengi Lyrics
- कोई जब तुम्हारा सहारा ना हो लिरिक्स Koi Jab Tumhara Sahara Lyrics
- मेरे हालात पे तेरी खामोशियाँ साँवरे लिरिक्स Mere Halat Pe Teri Khamoshiya Lyrics
- जियूं जब तक तेरे चरणों की इबादत दे दो श्याम लिरिक्स Jiyu Jab Tak Tere Charano Lyrics
- तेरी कृपा से बाबा जीवन संवर रहा है लिरिक्स Teri Kripa Se Baba Jivan Lyrics
- सांवरे से मिलने का सत्संग ही बहाना है लिरिक्स Sanware Se Milane Ka Lyrics
विश्व प्रसिद्ध भजन – मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा | 26.12.2020 | गुरुग्राम हरियाणा | #बाँसुरी
यह भी देखें You May Also Like
- लाला के जन्म दिन की सबको बधाई लिरिक्स Lala Ke Janam Din Ki Sabko Badhayi Lyrics Krishna Janmashtmi
- इक बार हमसे साँवरे नजरे मिलाइये भजन लिरिक्स Ik Baar Hamase Saanwre Najare Milaaiye Bhajan Lyrics
- बृज रस अनुरागी पूनम दीदी ना हम किसी के ना कोई हमारा लिरिक्स Poonam Didi Na Hum Kisi Ke Lyrics
- बरसाना प्यारा बड़ा याद आए लिरिक्स Barsana Pyara Bada Yaad Aaye Lyrics
- मुझे पल पल आवे याद श्री जी तेरो बरसाना लिरिक्स Mujhe Pal Pal Aave Yaad Shriji Tero Barsana Lyrics
- उबारो किशोरी सभालो किशोरी लिरिक्स Ubaro Kishori Sambhalo Kishori Lyrics
- चल एक बार खाटूवाले के द्वार लिरिक्स Chal Ek Bar Khatuwale Lyrics
- मेरे गिरधारी मदन गोपाल नज़र कहीं लग जाए ना लिरिक्स Mere Pyare Girdhar Lyrics
- ये तो प्रेम की बात है उधो लिरिक्स Ye To Prem Ki Bat Hai Lyrics Mridul Krishna Sashtri
- हम तुम्हारे थे प्रभु जी हम तुम्हारे हैं लिरिक्स Hum Tumhare The Lyrics
Post a Comment
Post a Comment